बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों में कांस्टेबल और फायरमेन की बंपर भर्ती , ऐसे भरें फार्म
Bihar Police Recruitment 2018 : उम्मीदवार 30 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Police Recruitment 2018 : बिहार पुलिस एवं उसकी अन्य इकाइयों में 9900 कांस्टेबल और बिहार अग्निशमन सेवा में 1965 फायरमैन के पदों पर पुरुष एवं महिलाओं की सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है.
उपर्युक्त उम्मीदवार 28 मई 2018 से लेकर 30 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – बिहार सैन्य पुलिस
कुल पदों की संख्या – 11,865 पद
(A) कांस्टेबल – 9900
सामान्य वर्ग – 4950
अनुसूचित जाति – 1584
अनुसूचित जनजाति – 99
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 1782
पिछड़ा वर्ग – 1188
पिछड़े वर्ग की महिलाएं – 297
(B) फायरमैन – 1965
सामान्य वर्ग – 987
अनुसूचित जाति – 314
अनुसूचित जनजाति – 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 359
पिछड़ा वर्ग – 225
पिछड़े वर्ग की महिलाएं – 61
अंतिम तिथि – 30 जून 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष.
पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष.
आवेदन शुल्क – सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 450 शुल्क देय होगा. वहीं एससी/ एसटी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के लिए ₹ 112 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि इंटरनेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
वेतनमान – ₹ 5200 -20,200/ + ग्रेड पे ₹ 2000/-
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है.
इसके साथ ही बिहार राज्य से मदरसा बोर्ड द्वारा मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य सेसंस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री प्रमाण पत्र होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET),फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST),लिखित परीक्षा,प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
फिजिकल फिटनेस –
पुरूष
i) 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़
ii) ऊँची कूद न्यूनतम 4 फ़ीट
iii) गोला फेंक 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फ़ीट
महिला
i) 6 मिनट में 1 किलोमीटर दौड़ 1 km Run in 6 minutes
ii) ऊँची कूद न्यूनतम 3 फ़ीट
iii) गोला फेंक 12 पौंड का गोला न्यूनतम 10 फ़ीट
* लंबाई
सामान्य व पिछड़ा वर्ग श्रेणी के पुरुषों के लिए – 165 cm
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग श्रेणी के पुरुषों के लिए -162 cm
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पुरुषों के लिए – 160 cm
भारतीय मूल के गोरखा के लिए (केवल बिहार सैन्य पुलिस गोरखा बटालियन) के लिए – 158 cm
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए – 155 cm
* चेस्ट (सीना)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें