बुधवार, 4 जुलाई 2018

मध्य प्रदेश में ग्रुप “सी” व “डी” की 2714 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

मध्य प्रदेश में ग्रुप “सी” व “डी” की 2714 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


MP Various Post Recruitment 2018 : 06 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं

MP Various Post Recruitment 2018 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम(MPPEB) ने अपने विभिन्न विभागों के लिए सीधी भर्ती और संविदा के तौर पर 2714 ग्रुप ‘सी’ व ‘डी’ के पदों पर अधिसूचना जारी की है.
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 22 जून 2018 से लेकर 06 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल
संगठन का नाम – मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
कुल पदों की संख्या – 2714
पदों के नाम और संख्या
असिस्टेंट ग्रेड III – 2016
असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 129
फॉरेस्ट सुपरवाइजर – 18
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी/अंग्रेजी -148
स्टेनोग्राफर – 12
कंप्यूटर ऑपरेटर – 10
डेटा एंट्री ऑपरेटर – 03
असिस्टेंट डेटा एंट्री ऑपरेटर – 89
रिकॉर्ड तकनीशियन – 02
DCC कॉडर – 01
डॉक्यूमेंट लिस्ट – 02
असिस्टेंट – 29
रिकॉर्ड क्लर्क -19
कोडिंग क्लर्क -03
APCD -21
कॉग्निटिव – 94
जूनियर स्टेनो कम कंप्यूटर ऑपरेटर – 04
टेक्निकल असिस्टेंट – 02
जूनियर असिस्टेंट VEO – 02
ट्रेसर – 04
लेबोरेटरी असिस्टेंट – 05
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष वहीं कुछ पदों के लिए
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी,महिला और मध्यप्रदेश के डोमेसाइल के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹ 570 शुल्क देय होगा,वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (केवल मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के लिए) ₹ 270 शुल्क देय होगा.
जबकि बैकलॉग श्रेणी के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान MP Online Kiosk या ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
शैक्षिक योग्यता – शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखे.
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक   http://peb.mp.gov.in लिंक पर क्लिक करें और अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें.
2. इसके बाद होम पेज की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ऑप्शन Online Form पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर उपलब्ध सेवाएँ Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test – 2018  के ऑप्शन पर क्लिक करें
4. उम्मीदवार ध्यान से आवेदन फार्म खुल जाने पर उसे सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
5. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
6. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 22/06/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 06/07/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण में त्रुटि सुधार का समापन – 11/07/2018
परीक्षा की तिथि – 28/07/2018 व 29/07/2018
हेल्प डेस्क – किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते है 7552578801,7552578802 व ई मेल आई डी  vyapam@mp.nic.in  पर मेल भेज सकते है.
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस http://peb.mp.gov.in लिंक पर पर क्लिक करे.

इंडियन कोस्ट गार्ड में 1/2019 बैच के नाविक पदों पर भर्ती निकली, आवेदन शुरू

ICG Navik Recruitment 2018 : इंडियन कोस्ट गार्ड में 1/2019 बैच के नाविक पदों पर भर्ती निकली, आवेदन शुरू


ICG Navik Recruitment 2018 : आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2018

ICG Navik Recruitment 2018 :  भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने  1/2019 बैच के लिए  नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है.
उपर्युक्त उम्मीदवार 01 जुलाई 2018 से लेकर 10 जुलाई 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – भारतीय तटरक्षक (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस)
पद का नाम – नाविक (जनरल ड्यूटी)
पदों की संख्या– तय नहीं
अंतिम तिथि – 10 जुलाई 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष एवं एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
वेतनमान – ₹ 21,700/- (पे लेवल – 3)
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10 वीं कक्षा मैथ्स और फिजिक्स विषय से पास होना आवश्यक है.
इसके अलावा एससी/एसटी/नेशनल लेवल स्पोर्ट्स पर्सन्स को शिक्षा में 5%कट ऑफ मार्क्स का लाभ भी दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), मेडिकल एग्जामिनेशन और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
फिजिकल फिटनेस –
i) 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़
ii)  20 उठक बैठक
iii)  10 पुश अप
iv)  लंबाई –157  से.मी.
v)  सीना – कम से कम 5 से.मी.
एग्जामिनेशन सेंटर्स की जानकारी
(A) नार्थ जोन – जालंधर, देहरादून,जोधपुर,नोएडा, वाराणसी
(B) नार्थ-ईस्ट जोन  – गुवाहाटी, पारादीप, हल्दिया, कोलकाता
(C) ईस्ट जोन – तूतीकोरिन, चेन्नई,सिकन्द्राबाद, विशाखापट्नम
(D) वेस्ट जोन – भोपाल, कोची, मुंबई,न्यू मंगलोर
(E) नार्थ – वेस्ट जोन – गांधीनगर
(F) A & N जोन – पोर्ट ब्लेयर
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. भारतीय तटरक्षक के नाविक (जनरल ड्यूटी) 01/ 2019 बैच के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक www.joinindiancoastguard.gov.in    पर क्लिक करें.
2. इसके बाद होम पेज की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Opportunities टैब पर दिए गए ऑप्शन Navik General Duty पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर भर्ती संबंधित सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और I Agree पर  करके OK  करें.
4. उम्मीदवार आवेदन फार्म खुल जाने पर उसे सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
5. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
6. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 01/07/ 2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 10/07/ 2018 शाम 5 बजे तक
ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट की शुरुआत – 21 जुलाई 2018 से 31 जुलाई  2018
नाविक (जनरल ड्यूटी) 01/2019 बैच की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी देखने के लिए उम्मीदावर इस लिंक http://www.davp.nic.in पर क्लिक करें.

राजस्थान स्टेट पावर में निकली टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान स्टेट पावर में निकली टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


RVVNL Technical Helper Recruitment 2018 : आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018

RVVNL Technical Helper Recruitment 2018 : जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी सह कंपनियों अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए टेक्निकल हेल्पर पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है.
ये भर्तियां पावर विभाग ने नॉन TSP एरिया और TSP एरिया के लिए निकाली हैं.
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 02 जुलाई 2018 से लेकर 23 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल
विज्ञप्ति संख्या – JVVNL/Karmik/Rectt./01/ 2018-19
संगठन का नाम – जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
कुल पदों की संख्या – 2433
पद का नाम – टेक्निकल हेल्पर
विभाग का नाम एवं पदों की संख्या
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) – 796
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) -693
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) – 944
आयु सीमा – टेक्निकल हेल्पर पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
इसके साथ ही ITI ट्रेड से Electrician/Lineman/SBA/Wireman/ Power Electrician की योग्यता होनी आवश्यक है.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 850 शुल्क देय होगा, वहीं सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार जिनकी मासिक आय 2.5 लाख से कम है.
उनके लिए और आरक्षित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों के लिए ₹ 550 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/वीसा/मेस्ट्रो कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
परीक्षा केंद्रों की जानकारी
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – जयपुर,कोटा
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – अजमेर, उदयपुर
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड – जोधपुर, बीकानेर
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक
*जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड JVVNL : www.energy.rajasthan.gov.in/jvvnl
*अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड AVVNL : www.energy.rajasthan.gov.in/avvnl
*जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड JDVVNL : www.energy.rajasthan.gov.in/jdvvnl
2. होम पेज खुल जाने पर उम्मीदवार ऊपर दिखाई दे रहे MENU टैब के Recruitments ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को Recruitment for the Post Of Technical Helpers-2018-19 लिखा नज़र आएगा.
4. यदि उम्मीदवार को भर्ती से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Final Advertisement पर क्लिक करे अन्यथा आवेदन करने के लिए ONLINE APPLICATION LINK FOR TECHNICAL HELPERS पर क्लिक करें.
5. यदि उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है तो Sign In For Existing User पर क्लिक करके अपनी आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें.
अन्यथा रजिस्टर्ड होने के लिए पेज पर ही दिए गए Registration for New User के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
6. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगी जो कि उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
7. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ई मेल और एसएमएसपर भी भेजा जाएगा.
8. रजिस्टर्ड होने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सही विवरणों के साथ आवेदन फार्म भरे और फोटो व हस्ताक्षर को स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करने के बाद Submit करें.
9. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
10 . आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 02/07/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 23/07/2018
परीक्षा की तिथि – जल्द घोषित की जाएगी
हेल्प डेस्क – किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते है. 9414000611 (10 :00 AM to 05:00 PM)
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए विभाग के ऑफिशियल लिंक http://energy.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें.

MP GDS 2018 Update : भारतीय डाक ने मध्य प्रदेश में 2411 पदों पर आवेदन करने का फिर दिया मौका, न्यूनतम योग्यता 10वीं

MP GDS 2018 Update : भारतीय डाक ने मध्य प्रदेश में 2411 पदों पर आवेदन करने का फिर दिया मौका, न्यूनतम योग्यता 10वीं


MP GDS 2018 Update : आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जुलाई 2018

MP GDS 2018 Update : भारतीय डाक ने मध्य प्रदेश पोस्टल विभाग में 2411 ग्रामीण डाक सेवक(GDS)के पदों पर होने वाली भर्ती के आवेदन प्रकिया को एक बार दोबोरा से शुरू किया है.
उपर्युक्त उम्मीदवार अब 16 जुलाई 2018 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
याद रहे उम्मीदवारों के द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – मध्य प्रदेश पोस्टल विभाग
पद का नाम – ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
कुल पदों की संख्या – 2411
GEN – 918
OBC – 358
SC – 392
ST – 647
PH-HH –  35
PH-OH – 34
PH-VH – 27
अंतिम तिथि – 16 जुलाई 2018
आयु सीमा  – 
GEN : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
OBC : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष
SC/ST : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष
PH : न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष

शैक्षिक योग्यता– केन्द्रीय सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से हाई स्कूल की कक्षा उत्तीर्ण हो.
इसके साथ ही साथ आवेदनकर्ता के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 महीने का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
हालांकि जिन अभ्यर्थियों ने दसवीं या बारहवीं कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा हो उनके लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.
आवेदन शुल्क  –  सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए एवं एसटी,एससी महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान ऑफलाइन मोड यानि किसी भी हेड पोस्ट ऑफिस काउंटर पर किया जा सकता है.
भुगतान करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या सूचित करनी होगी.
चयन प्रक्रिया – ऑनलाइन अपलोड किए गए आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार बनाई गई मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय पोस्ट की वेबसाइट के इस लिंक  http://appost.in/gdsonline/ पर लॉग ऑन करें.
2. इसके बाद आप लेफ्ट साइड पर उपर की तरफ दिए गए Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. फॉर्म खुलने पर आवेदनकर्ता अपना नाम, पिता का नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि , लिंग, समुदाय,शैक्षिक योग्यता की जानकारी देकर Submit Details के बटन पर क्लिक करें
4. रजिस्टर होने के बाद आपके स्क्रीन पर अंतिम पंजीकरण संख्या प्रदर्शित होगा.
5. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि आपके ई-मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
6. इसके बाद वापस होम पेज पर आकर Apply Online के बटन पर क्लिक करें.
7. बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दिए गए बॉक्स में अंकित करें और Submit करें.
8. इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर खुले फार्म को सावधानी पूवर्क भरें और अपनी फोटो  और डॉक्यूमेंटस को अपलोड कर उसे जमा करें.
9. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ 
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 02/07/2018
आवेदन पंजीकरण का समापन – 16/07/2018
सहायता डेस्क उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में किसी भी प्रश्न की सहायता के लिए नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों से जानकारी ले सकते हैं.

फोन :  0755-2550473
ई-मेल : gds.rectt2018@gmail.com
वेबसाइट – dopgdsenquiry@gmail.com
उम्मीदवार भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए इस लिंक पर http://appost.in/gdsonline/ क्लिक करें.