बुधवार, 4 जुलाई 2018

मध्य प्रदेश में ग्रुप “सी” व “डी” की 2714 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

मध्य प्रदेश में ग्रुप “सी” व “डी” की 2714 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


MP Various Post Recruitment 2018 : 06 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं

MP Various Post Recruitment 2018 : मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम(MPPEB) ने अपने विभिन्न विभागों के लिए सीधी भर्ती और संविदा के तौर पर 2714 ग्रुप ‘सी’ व ‘डी’ के पदों पर अधिसूचना जारी की है.
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 22 जून 2018 से लेकर 06 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते है.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल
संगठन का नाम – मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)
कुल पदों की संख्या – 2714
पदों के नाम और संख्या
असिस्टेंट ग्रेड III – 2016
असिस्टेंट रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 129
फॉरेस्ट सुपरवाइजर – 18
स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी/अंग्रेजी -148
स्टेनोग्राफर – 12
कंप्यूटर ऑपरेटर – 10
डेटा एंट्री ऑपरेटर – 03
असिस्टेंट डेटा एंट्री ऑपरेटर – 89
रिकॉर्ड तकनीशियन – 02
DCC कॉडर – 01
डॉक्यूमेंट लिस्ट – 02
असिस्टेंट – 29
रिकॉर्ड क्लर्क -19
कोडिंग क्लर्क -03
APCD -21
कॉग्निटिव – 94
जूनियर स्टेनो कम कंप्यूटर ऑपरेटर – 04
टेक्निकल असिस्टेंट – 02
जूनियर असिस्टेंट VEO – 02
ट्रेसर – 04
लेबोरेटरी असिस्टेंट – 05
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष वहीं कुछ पदों के लिए
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.
इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी,महिला और मध्यप्रदेश के डोमेसाइल के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹ 570 शुल्क देय होगा,वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (केवल मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के लिए) ₹ 270 शुल्क देय होगा.
जबकि बैकलॉग श्रेणी के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान MP Online Kiosk या ऑनलाइन बैंकिंग क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है.
शैक्षिक योग्यता – शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखे.
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक   http://peb.mp.gov.in लिंक पर क्लिक करें और अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करें.
2. इसके बाद होम पेज की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे ऑप्शन Online Form पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर उपलब्ध सेवाएँ Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test – 2018  के ऑप्शन पर क्लिक करें
4. उम्मीदवार ध्यान से आवेदन फार्म खुल जाने पर उसे सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
5. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
6. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 22/06/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 06/07/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण में त्रुटि सुधार का समापन – 11/07/2018
परीक्षा की तिथि – 28/07/2018 व 29/07/2018
हेल्प डेस्क – किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते है 7552578801,7552578802 व ई मेल आई डी  vyapam@mp.nic.in  पर मेल भेज सकते है.
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस http://peb.mp.gov.in लिंक पर पर क्लिक करे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें