ICG Navik Recruitment 2018 : आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2018
ICG Navik Recruitment 2018 : भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने 1/2019 बैच के लिए नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों पर आवेदन हेतु अधिसूचना जारी की है.
उपर्युक्त उम्मीदवार 01 जुलाई 2018 से लेकर 10 जुलाई 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – भारतीय तटरक्षक (मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस)
पद का नाम – नाविक (जनरल ड्यूटी)
पदों की संख्या– तय नहीं
अंतिम तिथि – 10 जुलाई 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष एवं एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
वेतनमान – ₹ 21,700/- (पे लेवल – 3)
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10 वीं कक्षा मैथ्स और फिजिक्स विषय से पास होना आवश्यक है.
इसके अलावा एससी/एसटी/नेशनल लेवल स्पोर्ट्स पर्सन्स को शिक्षा में 5%कट ऑफ मार्क्स का लाभ भी दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी), मेडिकल एग्जामिनेशन और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
फिजिकल फिटनेस –
i) 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़
ii) 20 उठक बैठक
iii) 10 पुश अप
iv) लंबाई –157 से.मी.
v) सीना – कम से कम 5 से.मी.
एग्जामिनेशन सेंटर्स की जानकारी
(A) नार्थ जोन – जालंधर, देहरादून,जोधपुर,नोएडा, वाराणसी
(B) नार्थ-ईस्ट जोन – गुवाहाटी, पारादीप, हल्दिया, कोलकाता
(C) ईस्ट जोन – तूतीकोरिन, चेन्नई,सिकन्द्राबाद, विशाखापट्नम
(D) वेस्ट जोन – भोपाल, कोची, मुंबई,न्यू मंगलोर
(E) नार्थ – वेस्ट जोन – गांधीनगर
(F) A & N जोन – पोर्ट ब्लेयर
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. भारतीय तटरक्षक के नाविक (जनरल ड्यूटी) 01/ 2019 बैच के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक www.joinindiancoastguard.gov.in पर क्लिक करें.
2. इसके बाद होम पेज की स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Opportunities टैब पर दिए गए ऑप्शन Navik General Duty पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर भर्ती संबंधित सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े और I Agree पर √ करके OK करें.
4. उम्मीदवार आवेदन फार्म खुल जाने पर उसे सावधानी से भरें और हस्ताक्षर, फोटो की स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करके Submit करें.
5. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
6. आवेदनकर्ता आवदेन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में नज़र आ रहे {All Star (*)} के सभी पॉइंट्स भरने जरूरी है.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 01/07/ 2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 10/07/ 2018 शाम 5 बजे तक
ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट की शुरुआत – 21 जुलाई 2018 से 31 जुलाई 2018
नाविक (जनरल ड्यूटी) 01/2019 बैच की भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी देखने के लिए उम्मीदावर इस लिंक http://www.davp.nic.in पर क्लिक करें.
Get more job Updates :
जवाब देंहटाएंhttps://tamilnaduvelaivaippu.blogspot.com/