SSC CHSL Tier I Admit Card 2018(Staff Selection Commission)Post Name – Combined Higher Secondary Level Examination, 2018 | |||||
IMPORTANT DATES
Date of Examination- 04-March-2018 to 26-March-2018
| VACANCY DETAILS
Post Name – Combined Higher Secondary Level Examination, 2017
(Tier I Examination)
Number of Vacancy – 3259 posts
| ||||
STATUS OF ADMIT CARD
Available
| NAME OF EXAMINATION
Tier I Online Examination
(Computer based Test)
| ||||
Instructions for Downloading the SSC CHSL Tier I Admit Card 2018:
1. Open on the region wise Download Admit Card link from the Important Linkssegment given below:
2. A new page will appear containing the important sections for downloading the admit card.
3. In this page, candidates have to fill up the required fields given as following:
Registration ID/ Roll Number/ Name
Date of Birth
Father’s Name (In case of searching by name)
Captcha code
And Click on Search
4. After submitting the correct details, applicants will be able to download and printthe admit card.
5. Candidates may download the admit card from the regional websites of SSC also.
6. Candidates must follow all the instruction and must each at the examination venue before the reporting time as mentioned in the admit card.
| |||||
Important Links | |||||
Download Admit Card CR Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card NR Region | Click Here
Available Soon
| ||||
Download Admit Card NWR Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card KKR Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card SR Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card WR Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card NER Region | Click Here
Will be Available Soon
| ||||
Download Admit Card ER Region | Click Here
Available
| ||||
Download Admit Card MPR Region | Click Here
Will be Available Soon
| ||||
Syllabus & Exam Pattern | Click Here | ||||
Previous Year Paper | Click Here | ||||
Download Notification | Click Here | ||||
Official website | Click Here |
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018
SSC CHSL Admit Card 2018: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, जानिए परीक्षा से जुड़ी सारी डीटेल्स
SSC ने 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, एक क्लिक में जाने रिजल्ट
SSC ने 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, एक क्लिक में जाने रिजल्ट
SSC MTS TIER II RESULT 2016 : 28 जनवरी 2018 को हुई थी परीक्षा
SSC MTS TIER II RESULT 2016 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के8300 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम 21 फरवरी 2018 को घोषित कर दिए गए.
जो उम्मीदवार 28 जनवरी 2018 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssc.nic.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार को खुले हुए पेज पर पिले (YELLOW) बॉक्स में RECRUITMENT TO THE POST OF MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF IN DIFFERENT STATES AND UNION TERRITORIES, 2016 – CANDIDATES SHORTLISTED FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION लिखा नज़र आएगा जिस पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार को पहले नंबर पर दिए ऑप्शन RECRUITMENT TO THE POST OF MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF IN DIFFERENT STATES AND UNION TERRITORIES, 2016 – CANDIDATES SHORTLISTED FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION में क्लिक करें.
4. Click Here ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PDF फ़ाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार अपना परिणाम देख सकते है.
ध्यान दें उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/results/results_pdf/DVQLY_21022018.pdf क्लिक कर भी अपना रोल नंबर देख सकते हैं
शनिवार, 17 फ़रवरी 2018
SSC CHSL RESULT 2016 : SSC ने 5134 इंटर लेवल के विभिन्न पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां देखे
SSC CHSL RESULT 2016 : SSC ने 5134 इंटर लेवल के विभिन्न पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां देखे
SSC CHSL RESULT 2016 : इन स्टेप्स को करें फॉलो
SSC CHSL RESULT 2016 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क,डेटा एंट्री ऑपरेटर और काउंट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम 17 फरवरी 2018 को घोषित कर दिए गए.
बता दें कि इस सूचि में कुल 2878 उम्मीदवार एलडीसी पद के लिए, 25 न्यायालय क्लर्क के लिए, 32 9 9 डाक सहायक / छंटनी सहायक पद और डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर पद के लिए 233 लोग योग्य पाए गए हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssc.nic.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर राइट साइड की तरफ नज़र आ रहे Results ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार को दूसरे नंबर पर दिए ऑप्शन COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM,2017 (TIER-1) MARKS OF THE CANDIDATES ( REVISED LIST – CR )
पर दोबारा से क्लिक करना होगा.
4. Click Here ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PDF फ़ाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार अपना परिणाम देख सकते है.
RRB GROUP D RECRUITMENT 2018 : भारतीय रेलवे ने ‘ग्रुप डी’ के 62,907 विभिन्न पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन
RRB GROUP D RECRUITMENT 2018 : भारतीय रेलवे ने ‘ग्रुप डी’ के 62,907 विभिन्न पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां करें आवेदन
RRB GROUP D RECRUITMENT 2018 : अंतिम तिथि 12 मार्च 2018
RRB GROUP D RECRUITMENT 2018 : भारतीय रेलवे की वैकेंसी विंग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने विभिन्न जोनों के लिए 62,907 ग्रुप “डी” के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
उपर्युक्त उम्मीदवार 10 फरवरी 2018 से लेकर 12 मार्च 2018 रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
यह भी पढ़ें –
वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञप्ति संख्या – CEN 02/2018
संगठन का नाम – भारतीय रेलवे ,रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
कुल पदों की संख्या – 62,907
पदों के नाम एवं डिपार्टमेंट
(1) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल (वर्कशॉप)#(इलेक्ट्रिकल)
(2) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल/एसी #(इलेक्ट्रिकल)
(3) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल/पावर #(इलेक्ट्रिकल)
(4) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल/सामान्य सेवा# (इलेक्ट्रिकल)
(5) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल/ट्रेन लाइटिंग #(इलेक्ट्रिकल)
(7) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल /टीआरएस # (इलेक्ट्रिकल)
(8) हेल्पर/इलेक्ट्रिकल/टीआरडी #(इलेक्ट्रिकल)
(9) हेल्पर/ब्रिज #(इंजीनियरिंग)
(10) हेल्पर/सिविल # (इंजीनियरिंग)
(11) हेल्पर/सिविल #(वर्कशॉप) (इंजीनियरिंग)
(12) हेल्पर/ट्रैक मशीन# (इंजीनियरिंग)
(13) हेल्पर/वर्कर्स #(इंजीनियरिंग)
(14) ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV #(इंजीनियरिंग)
(15) हेल्पर/पी.वे #(इंजीनियरिंग)
(16) गेटमैन #(ट्रैफिक)
(17) हॉस्पिटल अटेंडेंट #(मेडिकल)
(18) सहायक पॉइंट्समैन #(ट्रैफिक)
(19) पोर्टर/हमाल/स्वीपर कम पोर्टर #(ट्रैफिक)
(20) हेल्पर/मेडिकल #(मेडिकल)
(21) हेल्पर/सिग्नल #(एस एंड टी)
(22) हेल्पर/टेलिकम्युनिकेशन #(एस एंड टी)
(23) हेल्पर/मैकेनिकल #(मैकेनिकल)
(24) हेल्पर/मैकेनिकल (पावर) #(मैकेनिकल)
(25) हेल्पर /एस एंड टी #(एस एंड टी)
(26) हेल्पर /एस एंड टी (वर्कशॉप) #(एस एंड टी)
(27) हेल्पर /डीजल(इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) # (मैकेनिकल)
(28) हेल्पर/मैकेनिकल/करेज एंड वैगन # (मैकेनिकल)
जोनों के नाम एवं पदों की संख्या
अहमदाबाद (पश्चिम रेलवे) WR – 6087 पद
अजमेर(उत्तर पश्चिम रेलवे) NWR – 4755 पद
इलाहाबाद (उत्तर मध्य रेलवे) NCR – 4762 पद
बेंगलुरु(दक्षिण पश्चिम रेलवे) SWR – 2293 पद
भोपाल( पश्चिम मध्य रेलवे) WCR – 3522 पद
भुवनेश्वर (पूर्व तटीय रेलवे) ECOR – 1532 पद
बिलासपुर (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे)SECR -1159 पद
चंडीगढ़ (उत्तर रेलवे) NR – 7832 पद
चेन्नई (दक्षिण रेलवे) SR – 2979 पद
गोरखपुर(उत्तर पूर्व रेलवे) NER – 3388 पद
गुवाहाटी(पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे) NFR – 2577 पद
कोलकाता(पूर्व रेलवे) ER – 2367 पद
मुम्बई(मध्य रेलवे) CR – 4625 पद
पटना (पूर्व मध्य रेलवे) ECR – 5981 पद
रांची(दक्षिण पूर्व रेलवे) SER – 2525 पद
सिकन्द्राबाद(दक्षिण मध्य रेलवे) SCR – 6523 पद
अंतिम तिथि -12 मार्च 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 31 वर्ष एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को एनसीवीटी / एससीवीटी (या) के समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थानों से कक्षा 10 या आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए (या) एनसीवीटी द्वारा प्रदान किए गए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) पास होना जरूरी है.
अथवा
एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनसीवीटी (या) 10 वीं पास और आईटीआई द्वारा प्रदान किए गए कक्षा 10 पास प्लस राष्ट्रीय एपेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) होना आवश्यक है.
आवेदनकर्ता शिक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विज्ञप्ति(नोटिफिकेशन) को पढ़े.
वेतनमान – लेवल 1 ऑफ 7th सीपीसी पे मैट्रिक्स ₹ 18000/-
आवेदन शुल्क – सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 500 और एससी/एसटी, फिजिकल हंडीकैपेड और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए ₹ 250 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से किया जा सकता है.
ऑनलाइन मोड – इंटरनेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए 12 मार्च 2018 रात के 10:00 बजे तक किया जा सकता है.
ऑफलाइन मोड – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान के जरिए 12 मार्च 2018 दोपहर के 1:00 बजे तक किया जा सकता है. वहीं पोस्ट ऑफिस में चालान के जरिए 10 मार्च 2018 दोपहर के 1:00 बजे तक किया जा सकता है.
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न
रीजनिंग – 25 अंक
अरीथमैटिक एबिलिटी – 25 अंक
जनरल साइंस – 30 अंक
जनरल नॉलेज – 20 अंको
ध्यान दें सभी उम्मीदवारों के परीक्षा को हल करने का समय 90 मिनट निर्धारित रखा गया है.
शारीरिक परीक्षण टेस्ट
पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में बिना नीचे गिराए 100 मी तक ले
जाना पड़ेगा तथा 1000 मीटर की दूरी को 4 मिनट 15 में बिना किसी भार के दौड़ कर पूरी करनी है.
महिला उम्मीदवारों के लिए 20 किलोग्राम वजन को उठाकर दो मिनट में बिना नीचे गिराए 100 मी तक ले
जाना पड़ेगा तथा 1000 मीटर की दूरी को 5 मिनट 40 सेकंड में बिना किसी भार के दौड़ कर पूरी करनी है.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 और 2 (CBT), इंटरव्यू(साक्षात्कार) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के ग्रुप डी’ पदों पर आवेदन करने के लिए अपने शहर के अनुसार नीचे दिए गए वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके लॉग ऑन करें.
2. होम पेज खुल जाने पर स्क्रीन पर नज़र आ रहे Click here to Apply for CEN No.2/2018 पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने पर आवेदनकर्ता अपना रेजिस्ट्रेशन करने के लिए Click Here To Register पर क्लिक करें. यदि उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है तो वो सीधे अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड दर्ज करें.
4. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगा जो कि स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ईमेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
6. रजिस्टर होने के बाद उम्मीदवार सभी विवरणों के साथ आवेदन फार्म भरें और फोटो व हस्ताक्षर को स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करकर Submit करें.
7. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
8. जानकारी के लिए बता दें की फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को अपने शहर के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
9. यदि उम्मीदवार को आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह अपने शहर के अनुसार नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है.
इसके साथ ही आवेदन करने से पहले अपने शहर के अनुसार वेबसाइट के लिंक पर दिए गए नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करके सभी जानकारी को पढ़ सकते है.
1) अहमदाबाद (Ahemdabad)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbahmedabad.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 079-22940858
2) अजमेर (Ajmer)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbajmer.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0145 – 2425230
3) इलाहाबाद (Allahabad)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbald.nic.in
हेल्पलाइन नंबर – 0532-2224531
4) बैंगलोर (Bangalore)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbbnc.gov.in
हेल्पलाइन नंबर- 080–23330378
5) भोपाल (Bhopal)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbbpl.nic.in
हेल्पलाइन नंबर – 0755-2746660
6) भुवनेश्वर (Bhubneshwar)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbbbs.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0674-2303015
7) बिलासपुर (Bilaspur)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbbilaspur.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 07752-247291
8) चंडीगढ़ (Chandigarh)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbcdg.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0172 – 2730093
9) चेन्नई (Chennai)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbchennai.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 044-28275323
10) गोरखपुर (Gorakhpur)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbgkp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0551-2201209
11) गुवाहाटी (Guwahati)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbguwahati.gov.in
हेल्पलाइन नंबर -0361 – 2540815
12) कोलकाता (Kolkata)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbkolkata.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 033 – 25430108
13) मुम्बई (Mumbai)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbmumbai.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 022-23090422
14) पटना (Patna)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbpatna.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0612-2677680
15) रांची (Ranchi)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbranchi.gov.in
हेल्पलाइन नंबर – 0651-2462429
16) सिकन्द्राबाद (Secundrabad)
ऑनलाइन आवेदन करने का वेबसाइट लिंक – www.rrbsecunderabad.nic.in
हेल्पलाइन नंबर – 040-27821663
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 10/02/ 2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 12/03/ 2018 रात 11:59 बजे तक
फर्स्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(CBT) – अप्रैल/मई 2018
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018
Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान हाईकोर्ट ने ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी के 2309 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान हाईकोर्ट ने ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी के 2309 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan High Court Group D Recruitment : अंतिम तिथि 13 मार्च 2018
Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान उच्च न्यायालय (जोधपुर) द्वारा राजस्थान अधीनस्थ न्यायालय में ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों(ऑफिस पियोन/एक्विवालेन्ट) के2309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2018 से लेकर 13 मार्च 2018 तक राजस्थान हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञप्ति संख्या – रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/अधीनस्थ न्यायालय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/2018/64
कुल पदों की संख्या – 2309
पदों के नाम
(A) ड्राइवर
(B) क्लास IV श्रेणी (ऑफिस पियोन/एक्विवालेन्ट)
कार्यस्थल
गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Areas) – 2178
अजमेर,बालोतरा,अलवर,बारा,भरतपु र,भीलवाड़ा, बीकानेर,बून्दी,चुरू,चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलगढ़,जयपुर महानगर/जिला, हनुमानगढ़,जैसलमेर,जालौर,टोंक, झालावाड़,जोधपुर महानगर/जिला,झुनझुनु,उदयपुर, कोटा,गंगानगर,सिरोही,सीकर,पाली, मेड़ता,करौली, राजसमन्द,सवाईमाधोपुर
अनुसूचित क्षेत्र (TSP Areas) – 131
प्रतापगढ़,सिरोही(आबूरोड खण्ड),बांसवाड़ा, डूंगरपुर
अंतिम तिथि – 13 मार्च 2018
संगठन का नाम – राजस्थान हाई कोर्ट (जोधपुर)
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष. वहीं सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अति पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 100 शुल्क देय होगा, जबकि एससी/एसटी/तलाकशुदा महिला/निःशक्तजन उम्मीदवारों के लिए ₹ 60 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि इंटरनेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
वेतनमान – ₹ 12,400/- (फिक्स्ड) प्रति माह
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना जरूरी है साथ ही हिंदी देवनगरी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 12/02/ 2018
ऑनलाइन आवेदन का समापन – 13/03/ 2018
हेल्पडेस्क
फॉर्म भरने में आ रही समस्या के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर पूछताछ कर सकते है.
0294-3057541
परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही समस्या के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर पूछताछ कर सकते है.
0141-2221424 या 2221425
भर्ती संबंधित अधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदावर RHC के इस लिंक
http://www.hcraj.nic in पर क्लिक करें.
किसी अन्य तरह की जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है.
0291-2541042 या 2541388
CISF Constable Driver Recruitment 2018 :
CISF Constable Driver Recruitment 2018 : CISF में कांस्टेबल (ड्राइवर) और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों के लिए मांगे गए आवेदन, ऐसे भरें फार्म
CISF Constable Driver Recruitment 2018 : कुल 447 पदों पर निकली है भर्ती
CISF Constable Driver Recruitment 2018 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने 344 कांस्टेबल (ड्राइवर) और 103 कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
उपर्युक्त उम्मीदवार 19 फरवरी 2018 से लेकर 19 मार्च 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – केंद्रीय औद्योगिक सिक्योरिटी फ़ोर्स(CISF)
कुल पदों की संख्या – 447
पदों के नाम एवं संख्या
कांस्टेबल (ड्राइवर) – 344
कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर – 103
अंतिम तिथि – 19 मार्च 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष एवं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 100 शुल्क देय होगा. वहीं एससी/ एसटी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
वेतनमान – लेवल-3 पे मैट्रिक्स ₹ 21,700- ₹ 69,100/(प्री रिवाइज्ड पे बैंड -1 ₹ 5200 – 20,200 + ग्रेड पे ₹ 2000/-
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना जरूरी है.
इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास हल्के और हैवी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास 3 वर्ष का ड्राइविंग एक्सपीरियंस होना आवश्यक है.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET),फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST),कंप्यूटर द्वारा लिखित परीक्षा,प्रैक्टिकल ट्रेड टेस्ट,डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 19/02/ 2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 19/03/ 2018
हेल्प डेस्क
फॉर्म भरने, या फीस के भुगतान में आ रही किसी भी समस्या से संबंधित प्रश्न/जानकारी के लिए उम्मीदवार
नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है.
011-24366431/24307933
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदावर इस लिंक https://cisfrectt.in पर क्लिक करें.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)