शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018

SSC ने 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, एक क्लिक में जाने रिजल्ट

SSC ने 8300 मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, एक क्लिक में जाने रिजल्ट

SSC MTS TIER II RESULT 2016 : 28 जनवरी 2018 को हुई थी परीक्षा

SSC MTS TIER II RESULT 2016 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के8300 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम 21 फरवरी 2018 को घोषित कर दिए गए.
जो उम्मीदवार 28 जनवरी 2018 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssc.nic.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार को खुले हुए पेज पर पिले (YELLOW) बॉक्स में RECRUITMENT TO THE POST OF MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF IN DIFFERENT STATES AND UNION TERRITORIES, 2016 – CANDIDATES SHORTLISTED FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION लिखा नज़र आएगा जिस पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार को पहले नंबर पर दिए ऑप्शन RECRUITMENT TO THE POST OF MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF IN DIFFERENT STATES AND UNION TERRITORIES, 2016 – CANDIDATES SHORTLISTED FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION में क्लिक करें.
4. Click Here ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PDF फ़ाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार अपना परिणाम देख सकते है.
ध्यान दें उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर  http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/results/results_pdf/DVQLY_21022018.pdf क्लिक कर भी अपना रोल नंबर देख सकते हैं
For More Hindi Positive News and Positive News India Follow Us
On Facebook,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें