मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018

Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान हाईकोर्ट ने ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी के 2309 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान हाईकोर्ट ने ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी के 2309 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई



Rajasthan High Court Group D Recruitment : अंतिम तिथि 13 मार्च 2018

Rajasthan High Court Group D Recruitment : राजस्थान उच्च न्यायालय (जोधपुर) द्वारा राजस्थान अधीनस्थ न्यायालय में ड्राइवर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों(ऑफिस पियोन/एक्विवालेन्ट) के2309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2018 से लेकर 13 मार्च 2018 तक राजस्थान हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.

वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञप्ति संख्या – रा.उ.न्या.जो./परीक्षा प्रकोष्ठ/अधीनस्थ न्यायालय/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/2018/64
कुल पदों की संख्या – 2309
पदों के नाम 
(A) ड्राइवर
(B) क्लास IV श्रेणी (ऑफिस पियोन/एक्विवालेन्ट)
कार्यस्थल
गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Areas) – 2178
अजमेर,बालोतरा,अलवर,बारा,भरतपुर,भीलवाड़ा, बीकानेर,बून्दी,चुरू,चित्तौड़गढ़,दौसा, धौलगढ़,जयपुर महानगर/जिला, हनुमानगढ़,जैसलमेर,जालौर,टोंक, झालावाड़,जोधपुर महानगर/जिला,झुनझुनु,उदयपुर, कोटा,गंगानगर,सिरोही,सीकर,पाली,मेड़ता,करौली, राजसमन्द,सवाईमाधोपुर
अनुसूचित क्षेत्र (TSP Areas) – 131
प्रतापगढ़,सिरोही(आबूरोड खण्ड),बांसवाड़ा, डूंगरपुर

अंतिम तिथि – 13 मार्च 2018
संगठन का नाम – राजस्थान हाई कोर्ट (जोधपुर)
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष. वहीं सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अति पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 100 शुल्क देय होगा, जबकि एससी/एसटी/तलाकशुदा महिला/निःशक्तजन उम्मीदवारों के लिए ₹ 60 शुल्क देय होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि इंटरनेट बैंकिंग,क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है.
वेतनमान – ₹ 12,400/- (फिक्स्ड) प्रति माह
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी भी सेंट्रल/स्टेट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना जरूरी है साथ ही हिंदी देवनगरी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर होगा.

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 12/02/ 2018
ऑनलाइन आवेदन का समापन – 13/03/ 2018
हेल्पडेस्क
फॉर्म भरने में आ रही समस्या के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर पूछताछ कर सकते है.
0294-3057541
परीक्षा शुल्क जमा करने में आ रही समस्या के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर पूछताछ कर सकते है.
0141-2221424 या 2221425
 भर्ती संबंधित अधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदावर RHC के इस लिंक
http://www.hcraj.nic in पर क्लिक करें.
किसी अन्य तरह की जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है.
0291-2541042 या 2541388

1 टिप्पणी: