SSC CHSL RESULT 2016 : SSC ने 5134 इंटर लेवल के विभिन्न पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां देखे
SSC CHSL RESULT 2016 : SSC ने 5134 इंटर लेवल के विभिन्न पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम किए घोषित, यहां देखे

SSC CHSL RESULT 2016 : इन स्टेप्स को करें फॉलो
SSC CHSL RESULT 2016 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क,डेटा एंट्री ऑपरेटर और काउंट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम 17 फरवरी 2018 को घोषित कर दिए गए.
बता दें कि इस सूचि में कुल 2878 उम्मीदवार एलडीसी पद के लिए, 25 न्यायालय क्लर्क के लिए, 32 9 9 डाक सहायक / छंटनी सहायक पद और डेटा प्रविष्टि ऑपरेटर पद के लिए 233 लोग योग्य पाए गए हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssc.nic.in/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर राइट साइड की तरफ नज़र आ रहे Results ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार को दूसरे नंबर पर दिए ऑप्शन COMBINED GRADUATE LEVEL EXAM,2017 (TIER-1) MARKS OF THE CANDIDATES ( REVISED LIST – CR )
पर दोबारा से क्लिक करना होगा.
4. Click Here ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PDF फ़ाइल खुल जाएगी जिसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार अपना परिणाम देख सकते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें