बुधवार, 28 मार्च 2018

UPSC NDA I परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड

UPSC NDA I  परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड

UPSC NDA  ADMIT CARD- 2018

POST –  NAVAL ACADEMY ( ARMY, NAVY, AIR FORCE )

IMPORTANT DATE

(महत्वपूर्ण तिथि)

 परीक्षा तिथि –
22 अप्रैल 2018

POST 

(पद )

नेवेल एकेडमी परीक्षा

JOB LOCATION

( स्थान )

सभी राज्यो मे

EXAM MODE  

(परीक्षा विधि )

ऑनलाइन परीक्षा

( ADMIT CARD – डाउनलोड करने की विधि ) 

1) आवेदक नीचे दिये गये Important Link मे एक क्लिक के माध्यम से भी आसान तरीके से ADMIT CARD प्राप्त कर सकते है ।
2) संस्था की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को विसिट करने के पश्चात आवेदक Important Link पर क्लिक करें।
3) लिंक खोजे जाने के पश्चात आवेदक UPSC NDA ADMIT CARD 2018 पर क्लिक कर निम्न लिखित जानकारी भरे
Application Number
Date of Birth (dd/mm/yyyy format)
Verification Code
4) आवेदक रजिस्ट्रेशन और जन्म तारीख भरने के पश्चात डाउनलोड कर सकते है
5) जिन आवेदक ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है वह UPSC  की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करे ।


Important Links

  DOWNLOAD ADMIT CARD

Click Here

 SYLLABUS

Click Here


 DOWNLOAD NOTIFICATION

Click Here

OFFICIAL WEBSITE

Click Here


दिल्ली मेट्रो के 1984 विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड

दिल्ली मेट्रो के 1984 विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड


DMRC Various Post Admit Card 2018 : आवेदन करने का अंतिम समय 26 मार्च 2018

DMRC Various Post Admit Card 2018 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कार्यालय में 1984एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव केटेगरी के ऑफिस असिस्टेंट,जूनियर इंजीनियर,स्टोर अस्सिस्टेंट,अस्सिस्टेंट मैनेजर,मेंटेनर आदि पदों पर होने वाली भर्ती के एडमिट कार्ड विभाग द्वारा आज जारी कर दिए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें की डीएमआरसी सबसे योग्य उम्मीदवारों को चुनने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन कर रहा है.
जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 मार्च 2018 से डाउनलोड कर सकते हैं
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का समय 27 जनवरी 2018 से लेकर 26 फ़रवरी 2018 तक था.

परीक्षा की तिथि –   9-20 अप्रैल 2018
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. आवेदनकर्ता दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के विभिन्न पदों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डीएमआरसी विभाग की वेबसाइट के इस लिंक http://www.delhimetrorail.com/ पर क्लिक करें.
2. उम्मीदवार को खुले हुए होम पेज की स्क्रीन पर Career के ऑप्शन में  No.DMRC/OM/HR/I/2018लिखा नज़र आएगा और Download Admit Cards भी लिखा नज़र आएगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है.
3. Download Admit Cards पर क्लिक करने पर नए Page में दिए गए Candidate Login बॉक्स में उम्मीदवार को अपनी User ID और Password डालकर Login पर क्लिक करना होगा.
4. Log In पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.

SSC CHSL 2016 Final Marks : SSC ने 5134 इंटर लेवल पदों की भर्ती के फाइनल मार्क्स किए घोषित, यहां देखे

SSC CHSL 2016 Final Marks : SSC ने 5134 इंटर लेवल पदों की भर्ती के फाइनल मार्क्स किए घोषित, यहां देखे


SSC CHSL 2016 Final Marks : 16 फरवरी 2018 को आया था फाइलन रिजल्ट

SSC CHSL 2016 Final Marks : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क,डेटा एंट्री ऑपरेटर और काउंट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम के अंकों की लिस्ट घोषित कर दी गई.
जो उम्मीदवार 21 नवंबर 2017 से लेकर 19 दिसंबर 2017 तक आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना फाइनल अंक देख सकते हैं.
अभ्यार्थियों  की जानकारी के लिए बता दें कि इसका फाइनल रिजल्ट 16 फरवरी 2018 को घोषित किए जा चुके हैं.

ऐसे चेक करें फाइलन मार्क्स 
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssconline.nic.in/sscmarksmodule/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर Examination Name,Roll No/ Registration No ,Registration Password और कैप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक करें
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार अपने आए हुए परिणाम के अंक  देख सकेंगे.
4. ध्यान रहे उम्मीदवारो के लिए रिजल्ट देखने का यह लिंक 20/04/2018 तक एक्टिव रहेगा

शनिवार, 17 मार्च 2018

UPSSSC Recruitment 2018 : UPSSSC ने फिजिकल ट्रेनर और विकास अधिकारी के 652 पदों पर निकाली भर्ती , ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC Recruitment 2018 : UPSSSC ने फिजिकल ट्रेनर और विकास अधिकारी के 652 पदों पर निकाली भर्ती , ऐसे करें अप्लाई

UPSSSC Recruitment 2018 : 17 अप्रैल 2018 तक कर सकतें हैं आवेदन

UPSSSC Recruitment 2018 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ विभाग ने 42 एक्सरसाइज ट्रेनर(व्यायाम परीक्षक) और 652 डेवलोपमेन्ट टीम ऑफिसर (प्रादेशिक विकास दल अधिकारी) यानी की कुल मिलाकर 694 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 13 मार्च 2018 से 17 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.

वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञापन संख्या : 11/1 परीक्षा/2018
संगठन का नाम – उत्तर प्रदेश सुबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) 
कुल पदों की संख्या – 694
पदों के नाम एवं संख्या
एक्सरसाइज ट्रेनर(व्यायाम परीक्षक) – 42
डेवलोपमेन्ट टीम ऑफिसर(विकास दल अधिकारी) – 652
आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता  – विकास टीम ऑफिसर (विकास दल अधिकारी) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी पास की हुई बैचलर्स (स्नातक) डिग्री होनी चाहिए.
वहीं फिजिकल परीक्षक (एक्सरसाइज ट्रेनर) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से D.PEd/ B.PEd (फिजिकल एजुकेशन) से पास की हुई बैचलर्स (स्नातक)डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क – सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹ 125 शुल्क देय होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए ₹ 65 शुल्क देय होगा वहीं विकलांग उम्मीदवारों के लिए ₹ 25 शुल्क देय होगा
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि एसबीआई आई कलेक्ट या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
I. पुरुष
a) 200 मीटर दौड़ 24 सेकण्ड्स में
b) लंबी कूद 3.5 से 5 मीटर तक
c) ऊंची कूद 1.05 से 1.50 मीटर तक
d) गोला फेंक 6-9 मीटर
e) लंबाई(Height) – सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी 167.7 cm / एसटी 160 cm
f) सीना (Chest) -सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी  78.8- 83.8 cm व एसटी 76.5 – 81.3 cm
II. महिला
a) 200 मीटर दौड़ 24 सेकण्ड्स में
b) लंबी कूद 3 से 4.5 मीटर तक
c) रस्सी कूदना 55-70 बार
d) बॉल थ्रो (फेंकना) 12-14 मीटर
e) लंबाई -सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी 152 cm /एसटी 147 cm
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट PET,फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट PST,मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सुबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के इस लिंक http://upsssc.gov.in पर लॉग ऑन करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार लेफ्ट साइड पर उपर की तरफ दिए गए Notifications/Advertisements के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने पर आवेदनकर्ता को आवेदन करने से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो User Instructions पर क्लिक करें यदि भर्ती से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो View Advertisement पर क्लिक करें
4. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Apply ऑप्शन चुनें ,Apply का ऑप्शन चुनते ही उसी पेज पर नीचे की तरफ Registration ऑप्शन नज़र आएगा जिस पर आवेदनकर्ता को क्लिक करना होगा
5. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुल जायेगा जिसमें उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि, लिंग, समुदाय, शैक्षिक योग्यता की जानकारी का साथ दिए गए Captcha कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें
6. इसके बाद उम्मीदवार अपनी फोटो और डॉक्यूमेंटस को अपलोड करे और आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म पूरा भरने की प्रकिया करें.
7. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि आपके ई-मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
8. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
9. जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार आवेदन करने के 24 घंटे के बाद ही आवेदन शुल्क जमा कर
सकते है.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 13/03/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 17/04/ 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 19/04/2018
आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर जमा करने का समापन – 23/04/2018
परीक्षा की तिथि – जल्द घोषित की जाएगी
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक http://upsssc.gov.in/ पर क्लिक करें.

SSC CPO SI 2018 : कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर के 1223 पदों पर निकाली भर्ती , ऐसे करें आवेदन

SSC CPO SI 2018 : कर्मचारी चयन आयोग ने सब इंस्पेक्टर के 1223 पदों पर निकाली भर्ती , ऐसे करें आवेदन

SSC CPO SI 2018 : अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2018

SSC CPO SI 2018 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस ,सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स ,बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ,सशस्त्र सीमा बल ,इंडो तिब्बतियन बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में सब इंस्पेक्टर के 1223 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.
योग्य उम्मीदवार 03 मार्च 2018 से लेकर 02 अप्रैल 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
संगठन का नाम – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
कुल पदों की संख्या – 1223
विभाग अनुसार पदों का विवरण
दिल्ली पुलिस (डीपी) -150
महिला – 53
पुरुष – 97
सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (सीआरपीएफ) – 274
पुरुष – 274
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) – 508
पुरुष – 483
महिला – 25
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) – 206
पुरुष – 206
इंडो तिब्बतियन बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (आईटीबीपी) – 85
पुरुष -72
महिला -13
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (सीआईएसएफ) – जल्द ही घोषित होगी
अंतिम तिथि – 02 अप्रैल 2018
आयु सीमा – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष, साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 100 शुल्क देय होगा वहीं ओबीसी/एससी/एसटी/महिला श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा.
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि एसबीआई चालान या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/वीसा/मेस्ट्रो कार्ड से एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
वेतनमान
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर –  लेवल 5  ₹ 29,200- ₹ 92,300
सब इंस्पेक्टर (जीडी/एग्जीक्यूटिव) –  लेवल 6 ₹ 35,400 – ₹11,2400
शैक्षिक योग्यता – विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास की हुई स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
जबकि केवल दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के पद पर आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों के पास वैध एलएमवी (मोटर साइकिल और कार) का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
जिन अभ्यर्थियों के पास एलएमवी (मोटर साइकिल और कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह सेंट्रल आर्मी पुलिस फ़ोर्स(सीएपीएफ) के अन्य सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) सभी पदों के लिए
I. पुरुष
a) 100 मीटर दौड़ 16 सेकण्ड्स में
b) 1.6 किलोमीटर दौड़  6.5 मिनट में
c) लंबी कूद 3.65 मीटर 3 बार में
d) ऊंची कूद 1.2 मीटर 3 बार में
e) शॉट पुट (16 Lbs)4.5 मीटर 3 बार में
f) लंबाई(Height) – सामान्य श्रेणी 170 cm/पहाड़ी,जम्मू कश्मीर,नार्थ ईस्ट 165 cm / एसटी 162.5 cm
g) सीना (Chest) – सामान्य श्रेणी,पहाड़ी,जम्मू कश्मीर,नार्थ ईस्ट 80- 85 cm / एसटी 77 – 82 cm
II. महिला 
a) 100 मीटर दौड़ 18 सेकण्ड्स में
b) 800 मीटर दौड़  4 मिनट में
c) लंबी कूद 2.7 मीटर 3 बार में
d) ऊंची कूद 0.9 मीटर 3 बार में
e) लंबाई – सामान्य श्रेणी 157 cm/पहाड़ी,जम्मू कश्मीर,नार्थ ईस्ट 155 cm / एसटी 154 cm
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट PET,फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट PST,मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन करने की प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवार को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट के इस लिंक http://www.ssconline.nic.in  पर लॉग ऑन करना होगा.
2. होम पेज पर नज़र आ रहे RECRUITMENT OF SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE, CAPFS AND ASSISTANT SUB-INSPECTOR IN CISF EXAMINATION, 2018
के नीचे दिए गए Click Here to Apply पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुल जाने पर,यदि उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें अन्यथा पेज पर ही दिए गए  Registration Part में अपना रजिस्ट्रेशन करे.
4. पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड सिस्टम द्वारा तैयार होगी जो कि उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि ई मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सभी सही विवरणों के साथ आवेदन फार्म भरे और फोटो व हस्ताक्षर को स्कैनिंग करके उसे बताई गई जगह पर अपलोड करने के बाद Submit करें.
7. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की शुरूआत – 03/03/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 02/04/2018 शाम 5 बजे तक
कंप्यूटर आधारित I परीक्षा की तिथि – 04/06/2018 से 10/06/2018
कंप्यूटर आधारित II परीक्षा की तिथि – 02/12/2018
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://ssc.nic.in/

Gate Result 2018 : गेट 2018 के नतीजे हुए जारी, यहां देखे रिजल्ट

Gate Result 2018 : गेट 2018 के नतीजे हुए जारी, यहां देखे रिजल्ट -

sarkarijob24.blogspot.in
sarkarijob24.blogspot.in

Gate Result 2018 : मास्टर्स इन इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए हुई थी यह परीक्षा

Gate Result 2018 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) गुवाहाटी ने इंजीनियरिंग के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए हुई अनिवार्य परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजिनीरिंग (GATE) के परीक्षा परिणाम 16 मार्च 2018 घोषित कर दिए है.
जो उम्मीदवार 03-04 फरवरी 2018 और 10-11 फरवरी 2018 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस लेवल की परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों (आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी एवं अन्य) में एमटेक, एमई और पीएचडी जैसे मास्टर व डॉक्टोरल कोर्सेज में दाखिला मिलता है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://appsgate.iitg.ac.in पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर नज़र आ रहे Enrollment ID / Email Address 
और Password डालने के बाद Captcha कोड डालकर Submit पर क्लिक करें.
3. ऐसा करने के बाद उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर होगा जिसे चेक कर ले और प्रिंट आउट निकाल ले.
सकते है.

UPPSC ने इस ट्रेड में निकली 10,768 सहायक अध्यापकों की भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

UPPSC ने इस ट्रेड में निकली 10,768 सहायक अध्यापकों की भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल


UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2018 : 15 मार्च से शुरू होगें आवेदन

UPPSC Assistant Teacher Recruitment 2018 : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद विभाग ने जिलों के सरकारी स्कूलों के लिए 10,768 सहायक अध्यापकों एलटी ग्रेड के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है
बता दें कि शिक्षक भर्ती का जिम्मा उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीपीएससी)इलाहाबाद को सौंपा गया है जो कि जल्द ही लिखित परीक्षा का नया सिलेबस और पैटर्न जारी करा सकती है
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 15 मार्च 2018 से 16 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.

वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञापन संख्या : A-1/E-1/2018
संगठन का नाम – उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन
कुल पदों की संख्या – 10,768
पुरुष – 5364
महिला –  5404
पद का नाम – सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड (Assistant Teacher Licentiates Teacher)
आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क – सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹ 125 शुल्क देय होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए ₹ 65 शुल्क देय होगा. वहीं विकलांग उम्मीदवारों के लिए ₹ 25 शुल्क देय होगा
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि एसबीआई चालान या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/वीसा/मेस्ट्रो कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया – सहायक अध्यापकों एलटी ग्रेड की भर्ती के लिये उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार(इंटरव्यू)के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवारों को सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में स्नातक या बी.ई./बीटेक में स्नातक या NIELIT से ‘A’ लेवल कोर्स पास किया होना चाहिए. इसके साथ ही बी.एड पास होना अनिवार्य है.
वेतनमान – ₹ 9300-34800/+ ग्रेड पे ₹ 4800/-
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल लिंक 15 मार्च 2018 से एक्टिव किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
1. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इलाहाबाद विभाग के असिस्टेंट टीचर्स पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक http://uppsc.up.nic.in/  पर लॉग ऑन करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर लिखे ऑप्शन ( Assistant Teacher (Trained Graduate Grade, Men / Women Branch) Exam. – 2018 ) के नीचे दिए गए Click here to Apply Online पर क्लिक करें
3. नया पेज खुलने पर आवेदनकर्ता को आवेदन करने से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो User Instructionsपर क्लिक करें यदि भर्ती से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो View Advertisement पर क्लिक करें
4. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Apply ऑप्शन चुनें,Apply का ऑप्शन चुनते ही नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपनी योग्यता अनुसार विषय को चुनकर विषय के आगे लिखे Registration को क्लिक करना होगा
5. जानकारी के लिए बता दें कि(महिलाओं और पुरुषों) के लिए पेज पर अलग – अलग विषय के ऑप्शन है इसलिए सावधानी से चयन करे.
6. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार से नीचे दी गई जानकारी मांगी जाएगी
क्या आपने पूर्व में कभी भी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किसी पद हेतु ऑनलाइन पद्धति से आवेदन किया है ? ( हाँ / नहीं ) में से किसी एक को सेलेक्ट करें.
7. यदि उम्मीदवार पहले से ही रजिस्टर्ड है तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले/यदि आवेदनकर्ता रजिस्टर्ड नहीं है तो फॉर्म खुलने पर अपना नाम, पिता का नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि, लिंग, समुदाय, शैक्षिक योग्यता की जानकारी देकर साथ ही दिए गए Captcha कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें
8. इसके बाद उम्मीदवार अपनी फोटो और डॉक्यूमेंटस को अपलोड करे और आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म पूरा भरने की प्रकिया करें.
9. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि आपके ई-मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
10. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 15/03/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 16/04/ 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 12/04/2018
आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर जमा करने का समापन – 16/04/2018
परीक्षा की तिथि – जल्द घोषित की जाएगी
भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर 15 मार्च के बाद देख सकते  हैं. http://uppsc.up.nic.in