UPSSSC Recruitment 2018 : 17 अप्रैल 2018 तक कर सकतें हैं आवेदन
UPSSSC Recruitment 2018 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ विभाग ने 42 एक्सरसाइज ट्रेनर(व्यायाम परीक्षक) और 652 डेवलोपमेन्ट टीम ऑफिसर (प्रादेशिक विकास दल अधिकारी) यानी की कुल मिलाकर 694 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है
उम्मीदवार मांगी गई योग्यता के अनुसार 13 मार्च 2018 से 17 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा किए गए सभी आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्वीकार्य होंगे.
वैकेंसी डिटेल्स
विज्ञापन संख्या : 11/1 परीक्षा/2018
संगठन का नाम – उत्तर प्रदेश सुबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी)
कुल पदों की संख्या – 694
पदों के नाम एवं संख्या
एक्सरसाइज ट्रेनर(व्यायाम परीक्षक) – 42
डेवलोपमेन्ट टीम ऑफिसर(विकास दल अधिकारी) – 652
आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षिक योग्यता – विकास टीम ऑफिसर (विकास दल अधिकारी) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी पास की हुई बैचलर्स (स्नातक) डिग्री होनी चाहिए.
वहीं फिजिकल परीक्षक (एक्सरसाइज ट्रेनर) पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से D.PEd/ B.PEd (फिजिकल एजुकेशन) से पास की हुई बैचलर्स (स्नातक)डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क – सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹ 125 शुल्क देय होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के लिए ₹ 65 शुल्क देय होगा वहीं विकलांग उम्मीदवारों के लिए ₹ 25 शुल्क देय होगा
फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानि एसबीआई आई कलेक्ट या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
I. पुरुष
a) 200 मीटर दौड़ 24 सेकण्ड्स में
b) लंबी कूद 3.5 से 5 मीटर तक
c) ऊंची कूद 1.05 से 1.50 मीटर तक
d) गोला फेंक 6-9 मीटर
e) लंबाई(Height) – सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी 167.7 cm / एसटी 160 cm
f) सीना (Chest) -सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी 78.8- 83.8 cm व एसटी 76.5 – 81.3 cm
II. महिला
a) 200 मीटर दौड़ 24 सेकण्ड्स में
b) लंबी कूद 3 से 4.5 मीटर तक
c) रस्सी कूदना 55-70 बार
d) बॉल थ्रो (फेंकना) 12-14 मीटर
e) लंबाई -सामान्य/ओबीसी/एससी श्रेणी 152 cm /एसटी 147 cm
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट PET,फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट PST,मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सुबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के इस लिंक http://upsssc.gov.in पर लॉग ऑन करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार लेफ्ट साइड पर उपर की तरफ दिए गए Notifications/Advertisements के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने पर आवेदनकर्ता को आवेदन करने से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो User Instructions पर क्लिक करें यदि भर्ती से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो View Advertisement पर क्लिक करें
4. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Apply ऑप्शन चुनें ,Apply का ऑप्शन चुनते ही उसी पेज पर नीचे की तरफ Registration ऑप्शन नज़र आएगा जिस पर आवेदनकर्ता को क्लिक करना होगा
5. रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र खुल जायेगा जिसमें उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम,मोबाइल नंबर,जन्म तिथि, लिंग, समुदाय, शैक्षिक योग्यता की जानकारी का साथ दिए गए Captcha कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें
6. इसके बाद उम्मीदवार अपनी फोटो और डॉक्यूमेंटस को अपलोड करे और आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म पूरा भरने की प्रकिया करें.
7. उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को नोट करना होगा जो कि आपके ई-मेल और एसएमएस पर भी भेजा जाएगा.
8. उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा करने के बाद, भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.
9. जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार आवेदन करने के 24 घंटे के बाद ही आवेदन शुल्क जमा कर
सकते है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरुआत – 13/03/2018
ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण का समापन – 17/04/ 2018
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 19/04/2018
आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर जमा करने का समापन – 23/04/2018
परीक्षा की तिथि – जल्द घोषित की जाएगी
भर्ती संबंधित आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक http://upsssc.gov.in/ पर क्लिक करें.
UPSSSC Recruitment 2018 5000 posts are related to the Group B. 14000 are related to the Group D and remaining 65000 posts are form Group C.
जवाब देंहटाएंUPSSSC Recruitment 2018 notification is available for 2059 Group C Jobs. The Last Date for registration is 23.08.2018 for UPSSSC Group C Jobs
जवाब देंहटाएंUPSSSC Recruitment 2018 Notification released for Apply 2059 Agriculture Technical Assistant Jobs 2018, Apply Online for UPSSSC Vacancy 2018.
जवाब देंहटाएंThe UPSSSC interested candiates click upsssc-govt.in and get the UPSSSC all detials UPSSC Application 2018-19.
जवाब देंहटाएंThe UPSSSC Recruitment upsssc-govt.in get the UPSSSC all detials UPSSC Application 2018-19.
जवाब देंहटाएंThe UPSSSC Recruitment upsssc-govt.in get the UPSSSC all detials UPSSC Application 2018-19.
जवाब देंहटाएं