SSC CHSL 2016 Final Marks : 16 फरवरी 2018 को आया था फाइलन रिजल्ट
SSC CHSL 2016 Final Marks : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क,डेटा एंट्री ऑपरेटर और काउंट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्ती के लिए दी गई परीक्षा के फाइनल परिणाम के अंकों की लिस्ट घोषित कर दी गई.
जो उम्मीदवार 21 नवंबर 2017 से लेकर 19 दिसंबर 2017 तक आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो विभाग के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना फाइनल अंक देख सकते हैं.
अभ्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इसका फाइनल रिजल्ट 16 फरवरी 2018 को घोषित किए जा चुके हैं.
ऐसे चेक करें फाइलन मार्क्स
1. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर http://ssconline.nic.in/sscmarksmodule/ पर क्लिक करें.
2. इसके बाद उम्मीदवार खुले हुए पेज पर Examination Name,Roll No/ Registration No ,Registration Password और कैप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक करें
3. क्लिक करते ही स्क्रीन पर उम्मीदवार अपने आए हुए परिणाम के अंक देख सकेंगे.
4. ध्यान रहे उम्मीदवारो के लिए रिजल्ट देखने का यह लिंक 20/04/2018 तक एक्टिव रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें