बुधवार, 28 मार्च 2018

दिल्ली मेट्रो के 1984 विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड

दिल्ली मेट्रो के 1984 विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां करें डाउनलोड


DMRC Various Post Admit Card 2018 : आवेदन करने का अंतिम समय 26 मार्च 2018

DMRC Various Post Admit Card 2018 : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कार्यालय में 1984एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव केटेगरी के ऑफिस असिस्टेंट,जूनियर इंजीनियर,स्टोर अस्सिस्टेंट,अस्सिस्टेंट मैनेजर,मेंटेनर आदि पदों पर होने वाली भर्ती के एडमिट कार्ड विभाग द्वारा आज जारी कर दिए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें की डीएमआरसी सबसे योग्य उम्मीदवारों को चुनने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन कर रहा है.
जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया हो वो अपना एडमिड कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 मार्च 2018 से डाउनलोड कर सकते हैं
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का समय 27 जनवरी 2018 से लेकर 26 फ़रवरी 2018 तक था.

परीक्षा की तिथि –   9-20 अप्रैल 2018
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. आवेदनकर्ता दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के विभिन्न पदों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डीएमआरसी विभाग की वेबसाइट के इस लिंक http://www.delhimetrorail.com/ पर क्लिक करें.
2. उम्मीदवार को खुले हुए होम पेज की स्क्रीन पर Career के ऑप्शन में  No.DMRC/OM/HR/I/2018लिखा नज़र आएगा और Download Admit Cards भी लिखा नज़र आएगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है.
3. Download Admit Cards पर क्लिक करने पर नए Page में दिए गए Candidate Login बॉक्स में उम्मीदवार को अपनी User ID और Password डालकर Login पर क्लिक करना होगा.
4. Log In पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नज़र आ जायेगा जिसका उम्मीदवार प्रिंट आउट निकाल लें.

1 टिप्पणी:

  1. Contenders who are waiting for their SSC CPO Admit Card 2018 are informed that the paper I exam is scheduled to held from 4th to 10th june 2018 and the aspirants are allowed to Download SSC CPO SI ASI Call Letter 2018 before one or two week of exam.

    जवाब देंहटाएं